18 Feb 2025
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कल (19 फरवरी) होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. मगर इससे पहले ही टीम इंडिया ने दुबई पहुंचकर जोरदार प्रैक्टिस की.
इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो UAE के नेट बॉलर आवैस अहमद (Awais Ahmad) की तारीफ करते दिखे.
रोहित ने तेज गेंदबाज से मजाकिया अंदाज में कहा- क्लास बॉलर, आप हमारा जूता... पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे इनस्विंग यॉर्कर मार कर (यॉर्कर बॉल डालकर).
वायरल वीडियो में कप्तान रोहित ने आगे कहा- बढ़िया है भाई. आप लोग हमको यहां हेल्प कर रहे हो, बड़ा अच्छा लगा. थैंक्यू.
वीडियो...
rohit sharma teases uae net bowler Awais AhmadITG-1739871539542
rohit sharma teases uae net bowler Awais AhmadITG-1739871539542
चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी यानी तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलेगी. यह मैच 2 मार्च को होगा. कीवी टीम भारत के लिए एक मुश्किल चुनौती रहेगी.