9 MAY 2024
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनातनी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
9 मई (शुक्रवार) को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक में ये बड़ा निर्णय लिया गया. बीसीसीआई नई तारीखों की घोषणा आने वाले दिनों में करेगा.
इसी बीच रोहित शर्मा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारतीय सेनाओं की सराहना की, अफवाहों से बचने की अपील की.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया.
रोहित ने अपने पोस्ट में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की बहादुरी की सराहना की है.
उन्होंने लिखा कि हर बीतते पल और हर लिए फैसले के साथ हैं, और तीनों सेनाओं पर गर्व है.
रोहित ने देशवासियों से अपील की कि वे अफवाहें फैलाने या उन पर विश्वास करने से बचें और जिम्मेदार नागरिक बनें.
उन्होंने अपने संदेश में सभी के सुरक्षित रहने की कामना की और पोस्ट के अंत में हैशटैग #OperationSindoor और #JaiHind का इस्तेमाल किया.
पोस्ट
हिटमैन का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर देश में लगातार चर्चा बनी हुई है.
ध्यान रहे रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वह वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे.