1 DEC 2024
Credit: Instagram
भारत की टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं.
रोहित की वाइफ रीतिका सजदेह ने 15 नवंबर (शुक्रवार) को बेटे को जन्म दिया था.
अब रोहित शर्मा और रीतिका सजदेह ने अपने बेटे का नाम अहान (Ahaan) रखा है.
रीतिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात का खुलासा किया है.
अहान नाम के कई अर्थ हैं. जैसे- जागृति, चेतना, प्रकाश की पहली किरण, नई शुरुआत. इस नाम के लोग अपने नाम की भांति ही तेज और गुणवान होते हैं.
रोहित शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई थीं.
रोहित शर्मा अपने बेटे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और वो एडिलेड टेस्ट में भाग लेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह टेस्ट गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से होना है.