15 APR 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बेटे का नाम अहान शर्मा का पहला लुक सामने आ गया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
सोशल मीडिया पर नन्हे अहान के कई फोटोज वायरल हैं, वो मां रीतिका सजदेह की गोद में दिख रहे हैं.
रोहित और रीतिका सजदेह के दूसरे बच्चे अहान का जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ था.
रोहित और रीतिका ने तब इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके अपने बेटे का नाम दुनिया को बताया था.
रोहित और रीतिका की बेटी भी है, जिनका नाम समायरा है. उन्हें वो प्यार से सैमी नाम से पुकारते हैं.
इस समय रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) टीम से खेल रहे हैं.
हालांकि रोहित का फॉर्म मौजूदा IPL सीजन में वैसा नहीं रहा है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
हिटमैन रोहित अब तक 5 मुकाबलों में 56 रन बना चुके हैं.
जहां उनका एवरेज 11.20 और स्ट्राइक रेट 136.59 का है.