22 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत के बाद अब भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के सामने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी है.
इसके बाद इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की चुनौती है. इनको लेकर रोहित ने मुंबई इंडियंस का नाम लेकर मजेदार जवाब दिया.
रोहित ने कहा कि उनके अंदर जीत की भूख है और वो अब नहीं रुकेंगें. कहा- मैंने मुंबई इंडियंस के लिए 5 IPL ट्रॉफी जीती हैं तो उसकी एक वजह है.
हिटमैन रोहित बोले- मैं अब नहीं रुकूंगा क्योंकि जब आपकी जुबान पर मैच और ट्रॉफी जीतने का स्वाद लग जाता है तो फिर आप रुकना नहीं चाहते.
भारतीय कप्तान ने कहा- यही वजह है कि हम एक टीम के तौर पर आगे बढ़ना जारी रखेंगे. हम भविष्य में और बेहतर मुकाम हासिल करने की भूख कायम रखेंगे.
रोहित ने 2013 से 2023 तक मुंबई को 5 बार चैम्पियन बनाया. 2024 में मुंबई फ्रेंचाइजी ने रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंप दी.