17 SEP 2024
Credit: getty / insta
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज शुरू होने वाली है. जिसका पहला मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं.
बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर 2-0 से हराकर आ रही. जिसके वजह से टीम इंडिया इस सीरीज को बिलकुल हल्के में नही ले रही है. उसकी एक झलक हमें टीम के प्रेक्टिस सेशन में देखने को मिली है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं
रोहित बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा का सामना करने के लिए पंजाब के युवा तेज गेंदबाज गुरनूर बरार का सामना कर रहे हैं. भारतीय टीम ने नेट्स बॉलर के रुप में पंजाब के युवा तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को शामिल किया है. जिनकी लंबाई 6.5 फीट है.
बता दें कि 24 साल के गुरनूर बरार पंजाब से आते हैं. जिनका बॉलिंग एक्शन बांग्लादेशी तेज गेंदबाज नाहिद राणा के एक्शन से मिलता है. नाहिद और गुरनूर की हाइट भी एक ही है. ये दोनों खिलाड़ी 6.5 फीट के हैं.
गुरनूर बरार ने IPL 2023 में पंजाब किंग्स टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद बरार को मौके नही मिले.
युवा तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज नहिद राणा के खिलाफ तैयारी करने के लिए नेट्स बॉलर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
21 साल के बांग्लादेशी युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा लागातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है. वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.