AUS दौरे से पहले इस सीरीज में भाग लेंगे रोहित शर्मा! बताई दिली इच्छा

21 AUG 2025

Credit: Getty Images

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

Credit: Getty Images

रोहित शर्मा आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते दिखे थे.

Credit: Getty Images

रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके चलते वो इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बने.

Credit: Getty Images

अब रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. 

Credit: Getty Images

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है. फिर 23 अक्टूबर (एडिलेड ) और 25 अक्टूबर (सिडनी) को बाकी के दो मैच खेले जाएंगे.

Credit: Getty Images

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा सितंबर-अक्टूबर में इंडिया-ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 3 अनाधिकारिक वनडे मैचों में हिस्सा लेना चाहते हैं. 

Credit: Getty Images

ये मुकाबले 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के दौरान कानपुर में होंगे. इसके बाद ही भारत की सीनियर टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होगा.

Credit: Getty Images

RevSportz की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इसलिए खेलना चाहते हैं ताकि तैयारियों को और पुख्ता किया जा सके.

Credit: Getty Images

भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर कुछ दिन पहले ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

Credit: Getty Images