Mohammad Shami Shoaib AkhtarITG 1733134033221

ऑस्ट्रेलिया में बाकी टेस्ट खेलेंगे शमी? एडिलेड हार के बाद कप्तान रोहित ने दिया अपडेट

AT SVG latest 1

08 Dec 2024

yashsvi KL rahul Australia vs India 2nd Test AP Australia India Cricket 24341158832609ITG 1733461970955

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को ढाई दिन में 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

cummins and rohitITG 1733472266600

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर से ब्रिस्बेन में होगा. उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है.

rohit sharma1ITG 1733651880940

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट खेल सकते हैं. रोहित ने कहा कि शमी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. 

shamiITG 1733402369608

रिपोर्ट आई थी कि शमी आखिरी दो टेस्ट खेल सकते हैं. उनकी किट ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है. बस वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार है.

shami4ITG 1731568595842

रोहित ने शमी की वापसी पर कहा- निश्चित रूप से. दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं. हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उनके घुटनों में कुछ सूजन आ गई थी.

shami PTI11 13 2024 000276BITG 1731982098010

'हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते, जहां वो मैच के दौरान बाहर हो जाए. हम सुनिश्चित होना चाहते हैं.  हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते. BCCI की मेडिकल टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है.'

shamiITG 1731568309455

शमी चोट की वजह से वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. फिलहाल वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं.