रोहित को देख मां की छलकी ममता, बेटे को चूमा, प‍िता का रिएक्शन VIRAL  

5 July 2024

Credit: BCCI, AFP, PTI

भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से मात दी थी. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्प‍ियन बनी. 

ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. 

इस जीत के बाद भारतीय टीम 4 जुलाई के बारबाडोस से वापस आई, जिसके बाद दिल्ली में टीम इंड‍िया का ग्रैंड वेलकम हुआ. 

इस दौरान टीम इंड‍िया जैसे ही दिल्ली से मुंबई पहुंची तो रोहित शर्मा से मिलने के ल‍िए उनकी मां पूर्ण‍िमा शर्मा और पिता गुरुनाथ शर्मा भी पहुंचे. 

रोहित को देख उनकी मां पूर्ण‍िमा इमोशनल हो गईं और अपने दुलारे बेटे को प्यार से चूम ल‍िया.  

हिटमैन रोहित शर्मा भी अपनी मां की ममता देख भावुक हो गए, इस दौरान रोहित के पिता अपने बेटे को देखते रहे. 

ध्यान रहे रोहित शर्मा 2007 में जब टीम इंड‍िया टी20 चैम्प‍ियन बनी थी, तब भी उस टीम में शामिल थे. 

रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में  8 मैचों में 257 रन बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इस टी20 से संन्यास ल‍िया था.