24 June 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया.
रोहित ने यह उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड में सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हासिल की.
बाबर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 4145 रन हैं. वो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. जबकि रोहित ने बाबर से यह ताज छीन लिया है.
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 157 मैच खेलकर 32.28 के औसत से सबसे ज्यादा 4165 रन जड़ दिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140.80 का रहा.
मैच में 5वां छक्के लगाते ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन गए.
इस लिस्ट में रोहित (203) के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (137) हैं.