रोहित शर्मा का धमाल, विराट कोहली भी हो गए पीछे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जलवा बरकरार है.
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रोहित ने 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 7 चौके और 2 छक्के जमाए.
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के अब 129 मैच में 3443 रन हो गए हैं.
उनके बाद मार्टिन गुप्टिल (3399) और विराट कोहली (3308) का नंबर आता है.
रोहित के अब टी-20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर भी हो गए, उन्होंने ऐसा 31 बार किया.
रोहित के बाद विराट कोहली का नंबर आता है जिन्होंने 30 बार 50+ स्कोर बनाया है.