9 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty
स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई (बुधवार) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.
इस फैसले के साथ ही 'हिटमैन' के नाम से मशूहर रोहित के 11 साल लंबे चले टेस्ट करियर का अंत हो गया.
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए.
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए.
हालांकि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
सहवाग के नाम टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. सहवाग ने भारत के लिए टेस्ट में 90 छक्के जड़े.
यानी रोहित शर्मा 3 छक्के और लगाते तो वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज होते.
हलांकि टेस्ट से संन्यास लेने के चलते रोहित अपने हमवतन खिलाड़ी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए.