रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो युजवेंद्र चहल को पीटते दिख रहे हैं.
वीडियो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान का है. इस मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार मिली थी.
टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.
अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें कि दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी.
वेस्टइंडीज की बैटिंग के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल साथ में डगआउट में बैठे थे.
तभी चहल की किसी बात पर रोहित मस्ती में उनकी पीठ पर मुक्के मारने लगते हैं. यह देख कोहली-उनादकट भी हंस पड़ते हैं.
चहल की मस्ती में पिटाई करने के दौरान 'हिटमैन' रोहित शर्मा कैमरे से खुद का चेहरा भी छुपाते हुए नजर आए.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.