16 May 2025
Credit: ANI/PTI/MCA/Getty Images
भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का अनावरण 16 मई (शुक्रवार) को किया गया.
समारोह में रोहित शर्मा के माता-पिता भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने बेटे के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया.
देखें वीडियो
अनावरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार और दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हुए.
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा इस दौरान काफी भावुक नजर आए. रोहित ने कहा, 'आज जो हो रहा, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन में मेरा सपना था कि मैं मुंबई और भारत के लिए खेलूं.'
रोहित ने आगे कहा, 'क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में नाम आना, ये शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं. मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, लेकिन मैं अब भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं.'
रोहित शर्मा ने कहा, 'अब 21 तारीख को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस ऐतिहासिक स्टेडियम में खेलना एक खास एहसास होगा, क्योंकि अब यहां एक स्टैंड मेरे नाम पर है.'
देखें वीडियो
पिछले महीने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की 86वीं आम बैठक के बाद दिवेचा पवेलियन लेवल 3 का नाम बदलकर रोहित शर्मा स्टैंड करने का फैसला किया गया था.
रोहित अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय मर्चेंट जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में पहले से स्टैंड है.
MCA ने BCCI के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार एवं पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के सम्मान में भी दो स्टैंड का नाम रखा.