11 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
हिटमैन रोहित इस वीडियो में पहले जिम के अंदर पसीना बहाते दिख रहे हैं. इसके बाद ज्यादातर समय मस्ती करते ही नजर आए हैं.
रोहित बल्ले से जितने खतरनाक हैं, मैदान के बाहर उतने ही मजाकिया भी हैं. वीडियो में वो किसी को हाथ तो किसी को टक्कर मारते दिख रहे हैं.
रोहित ने वीडियो में वर्कआउट करते समय लिखा, 'वर्कआउट 99%'. फिर जब वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे थे. तब लिखा, 'ये 1 %'.
वीडियो...
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद रोहित शर्मा ने पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी. अब वो इसी महीने टेस्ट सीरीज खेलेंगे.
भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसका पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा.
भारतीय टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में यह पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी.