रोहित-पंत की नकल का शानदार वीडियो... विदेशी लड़की ने जीत लिया फैन्स का दिल

16 Sep 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी धांसू बल्लेबाजी के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी काफी चर्चाओं में रहते हैं.

इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी लड़की रोहित की नकल करती दिख रही है. इस दौरान उन्होंने पंत की भी नकल की है.

54 सेकेंड के इस वीडियो ने फैन्स का दिल जीत लिया है. रोहित शर्मा की ये फैन उनके क्रिकेट फील्ड के फेमस डायलॉग्स को कॉपी करती दिख रही है.

लड़की ने यहां तक कह दिया-तू मिल मुझे गार्डन में… ये वही डायलॉग है जो इसी साल रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बोला था.

इसके अलावा इस फैन ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के अंदाज को भी कॉपी किया. रोहित शर्मा ने लियोनल मेसी की तरह टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिता दिया है, लेकिन अब उनके सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौतियां हैं.

वीडियो...