7 May 2025
Credit: Getty Images/BCCI/PTI
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की है.
रोहित शर्मा ने 7 मई (बुधवार) को इंस्टग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके इस बात की घोषणा की.
रोहित ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'हैलो, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.'
रोहित कहते हैं, 'इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.'
रोहित का पोस्ट
रोहित के टेस्ट से रिटारयमेंट लेने पर उनकी पत्नी रीतिका सजहेद का दिल टूट गया. रीतिका ने रोहित के पोस्ट को शेयर किया और दिल टूटने वाली इमोजी लगाई.
रीतिका का पोस्ट
38 वर्षीय रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वो टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.
रोहित ने 11 साल के लंबे टेस्ट करियर में 67 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 24 में से 12 मैच जीते, जबकि 9 में उसे हार मिली. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 50 रहा.