रोहित ने फाइनल जीतकर खाई मैदान की म‍िट्टी, हिटमैन का VIDEO छू लेगा द‍िल

30 June 2024

Credit: ICC/BCCI

भारत साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 7 रनों से पीटकर दूसरी बार इस फॉर्मेट में चैम्प‍ियन बना. 

व‍िराट कोहली 'प्लेयर ऑफ द मैच' तो जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे.

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गया. 

विराट कोहली 76 रनों की पारी खेलकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

खास बात यह रही कि यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 में आख‍िरी मैच रहा. 

अब ये दोनों ही ख‍िलाड़ी अब इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते नहीं द‍िखेंगे. 

दिल थाम देने वाले मुकाबले को जीतने के बाद रोहित का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मिट्टी खाते हुए नजर आए. 

भारतीय टीम के कप्‍तान इस वीडियो में बारबाडोस पिच की मिट्टी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रोहित शर्मा का दिल छू लेने वाला ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स इसपर इमोशन कमेंट भी कर रहे हैं. 

हिटमैन के इस वीडियो को ICC ने शेयर किया है, जिसपर 99 लाख से ज्‍यादा लाइक आ चुके हैं.