18 March 2023 By: Aajtak Sports

'भाई अगले वनडे में फिर 200 मारो', साले की शादी में पहुंचे रोहित शर्मा से बोले फैन्स

Instagram/ritssajdeh

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है.

Instagram/ritssajdeh

पहले मैच से कप्तान रोहित शर्मा बाहर रहे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने कमाल संभाली और मैच जिताया.

Instagram/ritssajdeh

दरअसल, रोहित शर्मा क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने साले क्रुणाल की शादी समारोह में शामिल हुए थे

Instagram/ritssajdeh

रोहित की पत्नी रीतिका सजदेह ने शादी के कई फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.

Instagram/ritssajdeh

इस पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए एक फैन ने लिखा- भाई अगले वनडे में फिर 200 रन मारो.

Instagram/ritssajdeh

बता दें कि रोहित अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे खेलेंगे, जो विशाखापट्टनम में होगा

Instagram/ritssajdeh

रोहित शर्मा अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 बार दोहरा शतक जमाने वाले अकेले क्रिकेटर हैं.

Instagram/ritssajdeh

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित अपनी पत्नी रीतिका के साथ जमकर नाचते दिख रहे हैं