28 June 2024
Credit: AP, PTI, ICC
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है.
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 27 जून (गुरुवार) को सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी.
सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 103 रनों पर निपट गई.
वहीं इस मैच को जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए. उनको विराट कोहली ने ढांढस बंधाया.
रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम में बैठे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे कई यूजर्स ने भी शेयर किया.
रोहित ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेली और महज 39 गेंदों पर 57 रन जड़कर भारत को शानदार शुरुआत दी.
अब फाइनल मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. जिसने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाएगा. भारत ने 2007 में पहली बार यह वर्ल्ड कप जीता था.