26 Aug 2024
Credit: Getty/BCCI
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पांच बार की चैम्पियन टीम 10वें एवं आखिरी पायदान पर रही थी.
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या ने मुंबई की कप्तानी थी. हालांकि हार्दिक उम्मीदों पर बिल्कुल भी नहीं खरे उतरे.
रोहित शर्मा अब अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहते हैं या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. अगर रोहित को रिटेन नहीं किया जाता है तो वह ऑक्शन पूल में उतरेंगे.
ऐसे में रोहित को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है. पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ ने इस पर बयान दिया है.
बांगड़ ने कहा कि यदि रोहित ऑक्शन पूल में उतरते हैं तो उनपर काफी बड़ी बोली लगेगी. बांगड़ ने संकेत दिए कि उनकी टीम के पास यदि पैसे रहते हैं तो वे रोहित को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
बांगड़ ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, 'यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसे हैं या नहीं. अगर रोहित नीलामी में आते हैं, तो मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें उच्च कीमत पर खरीदा जाएगा.'
रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 257 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.72 की औसत से 6628 रन बनाए. उन्होंने 15 विकेट भी लिए हैं, जिसमें एक हैट्रिक शामिल है.