22 OCT 2024
Credit: AP, Getty, PTI
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा घरेलू हार के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद रोहित के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड बन गया.
इस हार के साथ रोहित शर्मा की घरेलू मैदान पर तीसरी हार हुई, जिससे वह एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और बिशन सिंह बेदी के साथ तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले खिलाड़ी बन गए.
रोहित को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद में इंग्लैंड और बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
मंसूर अली खान पटौदी के नाम नौ घरेलू टेस्ट हार का रिकॉर्ड है, विराट कोहली ने सिर्फ दो घरेलू टेस्ट हारे हैं. पहला 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के विरुद्ध.
ध्यान रहे भारत बेंगलुरु टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत सिर्फ 46 रन पर आउट हो गया था, जो घरेलू मैदान पर उसका सबसे कम स्कोर राह और टेस्ट इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर था.
जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रन की बढ़त हासिल की.
इसके बाद भारत ने सरफराज खान के 150, ऋषभ पंत के 99, विराट कोहली के 70 और रोहित शर्मा के 52 रनों की बदौलत भारत 462 रन बनाने में सफल रहा और न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य दिया.
फिर न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम को 0 और डेवोन कॉन्वे को 17 रनों पर खो दिया, लेकिन रचिन रवींद्र (39 नाबाद) और विल यंग (48 नाबाद) ने उन्हें जीत दिलाई, जिससे उन्हें सीरीज में बढ़त मिली और 1988 के बाद से भारत में उनकी पहली जीत हुई.
न्यूजीलैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा.