यशस्वी पर भड़के रोहित, LIVE मैच में बोले- गली क्रिकेट खेल रहा है क्या?

26 DEC 2024

Credit: Getty, AFP, Star Sports

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में जारी है. 

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने स्टम्प तक 311/6 (86 ओवर्स) का स्कोर बनाया. स्टीव स्म‍िथ (68 नॉट आउट) टिके हैं. उनके साथ कप्तान पैट‍ कम‍िंस (8 नॉट आउट) भी मौजूद हैं. 

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जडेजा, आकाश दीप और वाश‍िंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली. 

इस मैच के दौरान रोहित शर्मा का स्टम्प माइक वाला मोमेंट चर्चा में रहा, ज‍िसे Star Sports ने शेयर किया. 

दरअसल, यशस्वी जायससवाल 'स‍िली प्वाइंट' पर फील्ड‍िंग कर रहे थे. इसी पर रोहित का रिएक्शन आया. 

जडेजा ने लॉबुशेन को एक गेंद फेंकी, इस पर यशस्वी जायसवाल फील्ड‍िंग करते वक्त कूद पड़े. 

इस पर रोहित ने कहा- अरे जैसू (यशस्वी जायसवाल)... गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? नीचे बैठकर रहे...

रोहित ने आगे अपनी बात जारी और कहा-जब तक बॉल खेलेगा नहीं... तब तक उठने का नहीं. नीचे बैठकर रहे... 

यहां रोहित का कहने का आशय था जब तक बल्लेबाज गेंद को खेले नहीं, उससे पहले वह फील्ड‍िंग पोजीशन में ह‍िले-डुले नहीं... 

VIDEO