एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी.
टीम में तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री हुई है. वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है.
टीम सेलेक्शन के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. रोहित ने कई सवालों के शानदार तरीके से जवाब दिए.
इस दौरान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया. भारतीय कप्तान बताया कि वर्ल्ड कप में वह और विराट कोहली गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं.
रोहित ने कहा, 'उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप में गेंदबाजी करते नजर आएंगे.'
विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2017 में वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी की थी. विराट कोहली ने अबतक वनडे इंटरनेशनल में चार विकेट लिए हैं.
दूसरी ओर रोहित शर्मा ने साल 2016 के बाद वनडे इंटरनेशनल में गेंदबाजी की है. रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल में आठ विकेट दर्ज हैं.