धनश्री-चहल के तलाक के बीच आरजे महवश ने दी डेटिंग टिप्स... शेयर किया VIDEO

20 Mar 2025

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का गुरुवार (20 मार्च) को आधिकारिक रूप से तलाक हो गया. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने यह फैसला सुनाया.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी बीच एक बार फिर आरजे महवश चर्चाओं में आ गईं. उसकी वजह उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करना है.

दरअसल, 19 मार्च को ही यह क्लियर हो गया था कि चहल और धनश्री के बीच तलाक पर आखिरी फैसला 20 मार्च को आ जाएगा.

इसी दिन महवश ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें वो डेटिंग टिप्स देती हुईं नजर आ रही हैं.

महवश ने कहा- तुम्हें मोटा इंसान पसंद है, तुम मोटे इंसान को डेट करो. तुम्हें पतला इंसान पसंद है, तुम पतले इंसान को डेट करो.

'जो भी तुम्हारा टाइप है, तुम वैसे ही इंसान को डेट करो. मगर अपने से अलग टाइप वाले इंसान से रिलेशन में आकर उसको कमतर फील मत करवाओ.'

वीडियो...

बता दें कि जिस तरह से चहल और धनश्री के तलाक की खबरें कुछ समय से चल रही थीं. उसी बीच चहल और महवश के डेट करने की भी खबरें चल रही हैं.

हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने भी दुबई में यह दोनों साथ पहुंचे थे. वहां से कुछ वीडियो और फोटो भी वायरल हुए थे. हालांकि डेटिंग की पुष्टि नहीं हुई है.