16 APR 2025
युजवेंद्र चहल की 15 अप्रैल को हुए मुकाबले में क्या कमाल की फिरकी घूमी. उन्होंने 28 रन पर चार विकेट लिए और पूरा मैच पलट दिया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
चहल की गेंदबाजी की वजह से पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हार पर मजबूर कर दिया.
चहल की वजह से ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 15 अप्रैल को टी20 के कम स्कोर वाले मैच में KKR के खिलाफ PBKS को 16 रन की जीत मिली.
पंजाब किंग्स की टीम इस मुकाबले में 15.3 ओवर में 111 रनों पर आउट हो गई.
इसके बाद रनचेज में KKR सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था.
लेकिन इसके बाद चहल की फिरकी घूमी और उन्होंने KKR के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई.
चहल की गेंदबाजी के कारण ही KKR की टीम 15.1 ओवर्स में महज 95 रनों पर सिमट गई. युजी चहल 'प्लेयर ऑफ द' मैच रहे.
वो पल जब युजवेंद्र चहल ने पलट दिया मैच
चहल की इस गेंदबाजी पर उनकी दोस्त RJ महवश की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में हैं.
इस स्टोरी में RJ महवश ने लिखा- असंभव... क्या टैलेंट है. इसी वजह से वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
देखें INSTA स्टोरी