'दुश्मन ना करे...', अनन्या ने शेयर की शुभमन संग फोटो, चर्चे में आए रियान

4 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI/X

श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 43 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है. 

ब्रेक के बाद टीम इंडिया इस महीने की 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

बांग्लादेश सीरीज से पहले शुभमन गिल की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ दिख रहे हैं.

ये तस्वीर एक एड शूट की है, जिसे अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर शेयर किया है.

शुभमन संग अनन्या की तस्वीर वायरल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर रियान पराग भी ट्रेंड कर लगे हैं.

कुछ फैन्स ने रियान पराग से मजे लिए. फैन्स ने मीम शेयर करके हुए रियान के लिए जस्टिस की मांग की.

एक दूसरे फैन ने मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था- दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है...

आईपीएल 2024 के दौरान रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक हो गई थी. इसमें रियान सारा अली खान और अनन्या पांडे के फोटोज सर्च करते दिखे थे.

रियान पराग ने इस साल जिम्बाब्वे दौरे के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह श्रीलंका टूर पर भी भारतीय टीम का पार्ट थे.