17 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
'हमारी भी दुआ उनके साथ है', ऋषभ पंत की तबीयत पर उर्वशी का बयान
Instagram/rishabh pant
भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल ही में रूढ़की के पास कार का एक्सीडेंट हुआ था
Instagram/rishabh pant
गंभीर चोट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत के लिगमेंट की सर्जरी हुई थी
Photo: Instagram/urvashirautela
घटना के बाद से ही पंत से नाम जुड़ने के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल हो रही हैं
Video: Instagram/viralbhayani
पैपराजी ने उर्वशी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा और उनसे पंत को लेकर सवाल किया
Instagram/rishabh pant
बता दें कि ऋषभ पंत इस समय घर में आराम कर रहे हैं, इसकी कुछ फोटोज भी उन्होंने शेयर कीं
Instagram/rishabh pant
फोटो में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे, उनके पैर में प्लास्टर भी दिख रहा था
Photo: Instagram/urvashirautela
पैपराजी ने इन्हीं फोटोज को लेकर सवाल किया, तो उर्वशी ने कहा- वो भारत की एसेट हैं
Video: Instagram/viralbhayani
उर्वशी ने कहा- पंत देश के गर्व हैं. इस पर पैपराजी ने कहा- हमारी तो दुआ है उनके साथ.
Photo: Instagram/urvashirautela
इतना सुनते ही रेड सूट में नजर आईं एक्ट्रेस उर्वशी ने कहा- हमारी भी (दुआ उनके साथ है).
ये भी देखें
हार्दिक पंड्या को ये क्या हुआ? अचानक ही बदल दिया अपना लुक
41 की उम्र में रिटायरमेंट से यूटर्न, 'मां के देश' से खेलेगा ये चैम्पियन क्रिकेटर
रहाणे-प्रसिद्ध संग जलवा बिखेरेंगे जूनियर द्रविड़, इस टूर्नामेंट में साथ आएंगे नजर
वनडे में शमी जैसा कोई नहीं, रिकॉर्ड ऐसे जिन्हें तोड़ना नहीं आसान