दिल्ली छोड़कर छलका पंत का दर्द, बोले- मेरे लिए आसान नहीं था...

26 NOV 2024

Credit: PTI, BCCI 

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) से विदा हो गए चुके हैं, अब वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर (LSG) जायंट्स से खेलते हुए दिखेंगे. 

उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा. 

27 साल के पंत 1.90 करोड़ रुपये में एक युवा ख‍िलाड़ी के रूप में साल 2016 में  दिल्ली की टीम में आए थे. 

पंत के लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान द‍िल्ली राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया. 

लेकिन किन LSG ने बोली बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दी. जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

पंत ने सोशल मीडिया पर द‍िल्ली कैप‍िटल्स संग जुड़ी अपनी खट्टी-मीठी यात्राओं से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. 

पहले वीडियो देखें 

पंत ने अपने पोस्ट में लिखा- दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा अद्भुत रही है, मैं यहां टीनेजर के रूप में आया था, और हम पिछले नौ सालों में एक साथ आगे बढ़े हैं. 

पोस्ट में आगे पंत ने लिखा- इस जर्नी को सार्थक बनाने वाले आप फैन्स है. आपने मुझे गले लगाया, मेरा उत्साहवर्धन किया और मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरे साथ खड़े रहे.  

पंत ने अंत में कहा- जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में लेकर चल रहा हूं.  जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा, मैं आपका मनोरंजन करने के लिए कोश‍िश करुंगा. मेरी फैम‍िली बनने और इस जर्नी को इतना खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद. 

पंत ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया. 2018 में उन्होंने दिल्ली के लिए बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 14 पारियों में 52.61 के एवरेज से 684 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल था. 

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मंगलवार को ऋषभ पंत के टीम से अलग होने पर दुख जताने के साथ उम्मीद भी व्यक्त की कि भविष्य में वे फिर कभी साथ आएंगे.

कुल मिलाकर, उन्होंने द‍िल्ली के लिए 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं. 

दूसरी एलएसजी ने अभी तक अगले सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है, लेकिन वो निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, म‍िचेल मार्श संग कप्तानी के दावेदार हैं. आईपीएल 2025 में पंत ही LSG टीम की अगुआई करेंगे, इस बात की संभावना है.