04 April 2023
By: Aajtak Sports
एक्सीडेंट के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, देखें VIDEO
Getty and Social Media
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है
Getty and Social Media
यह खुशखबरी खुद पंत ने दी है. वह कार में बैठकर अपनी दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने पहुंच गए
Getty and Social Media
दिल्ली और गुजरात टाइटन्स के बीच मंगलवार को मैच हुआ, इस दौरान पंत स्टेडियम में बैठ दिखे
Getty and Social Media
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऋषभ पंत कार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम जाते दिख रहे हैं
Getty and Social Media
स्टेडियम में ऋषभ पंत सफेद टीशर्ट और काला चश्मा पहने नजर आए, ये फोटो काफी वायरल हो रहा है
Getty and Social Media
ऋषभ पंत कार से उतरे और बैशाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान फैन्स ने उन्हें घेर भी लिया था.
Getty and Social Media
बता दें कि पंत का 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूढ़की जाते समय कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह घायल हुए.
Getty and Social Media
पंत का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज हुआ, जहां उनकी लिगामेंट की सर्जरी भी कराई गई थी
Getty and Social Media
पंत धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. उनकी जगह IPL 2023 में डेविड वॉर्नर को दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया.