17 Mar 2025
IPL 2025 से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सुनील गावस्कर की नकल करते दिख रहे हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिसे देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर भड़क गए थे.
तब गुस्से में गावस्कर ने तीन बार स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा था. पंत की काफी आलोचना हुई थी. गावस्कर का 'स्टुपिड' वाला कमेंट भी काफी वायरल हुआ था.
अब पंत ने उसी कमेंट की नकल उतारी है. वीडियो में वो कमेंटेटर के रूप में नजर आ रहे हैं और उन्होंने गावस्कर की तरह ही तीन बार स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड शब्द को दोहराया.
इस वीडियो के आखिर में उन्होंने क्लीयर किया है कि यह एक शूट की तैयारी है. यह वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ABC स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने पंत के खराब शॉट की आलोचना करते हुए कहा था- स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड.
'आपके सामने दो फील्डर खड़े हैं. फिर भी आप ऐसा कर रहे. पिछला शॉट चूक गए. देखिए आप फिर कहां आउट हुए. डीप थर्ड मैन पर आप कैच आउट हो गए. यह विकेट फेंकना है.
वीडियो...