धोनी की जगह लेंगे ऋषभ पंत? IPL से पहले दिल्ली टीम ने किया सबकुछ फाइनल

03 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

BCCI ने हाल ही में IPL 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर रिटेंशन नियमों की पुष्टि की है. इसके बाद से टॉप खिलाड़ियों पर नजरें टिकी हैं.

इसी बीच खबरें आने लगी हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के कप्तान ऋषभ पंत अगले सीजन में बेंगलुरु या चेन्नई टीम में जा सकते हैं.

इसी बीच पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से संपर्क करने की रिपोर्ट की आलोचना की थी. मगर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर कुछ नहीं कहा.

चेन्नई टीम भी 43 साल के धोनी का बतौर विकेटकीपर रिप्लेसमेंट तलाश रही है. मगर ऋषभ पंत का इस टीम में जाने को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है.

हालांकि, दिल्ली टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने पंत के भविष्य को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है. उन्होंने क्लियर कह दिया है कि फ्रेंचाइजी पंत को रिटेन करेगी.

पार्थ ने कहा- जीएमआर और हमारे क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. ऋषभ पंत को निश्चित रूप से रिटेन किया जाएगा.

26 साल के पंत 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े. 2018 और 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें बरकरार रखा गया. उन्हें 2021 में दिल्ली का कप्तान बनाया गया था.