Date: 30.12.2022
By: Aajtak Sports
सिर, घुटना और कलाई...ऋषभ पंत को कहां-कहां लगी है चोट?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है.
दिल्ली से रूड़की जा रहे ऋषभ पंत की गाड़ी जलकर खाक हो गई.
ऋषभ पंत को इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
BCCI ने ऋषभ पंत की चोट पर विस्तृत बयान जारी किया है.
बयान के मुताबिक, ऋषभ पंत के सिर में दो कट आए हैं.
साथ ही घुटने, कलाई, एड़ी पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
ऋषभ पंत की पीठ पर स्क्रैच आए हैं, अभी उनका इलाज जारी है
ये भी देखें
'विराट कोहली को मिले भारत रत्न...', इस क्रिकेटर की सरकार से बड़ी मांग
रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड... माता-पिता के छलके आंसू, पत्नी रीतिका भी इमोशनल
ये 'बुजुर्ग' खिलाड़ी कर रहा क्रिकेट के मैदान में वापसी, IPL में किसी ने खरीदा तक नहीं
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने PAK को याद दिलाया 2007 वर्ल्ड कप का बॉल आउट, VIDEO