Date: 30.12.2022
By: Aajtak Sports
सिर, घुटना और कलाई...ऋषभ पंत को कहां-कहां लगी है चोट?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है.
दिल्ली से रूड़की जा रहे ऋषभ पंत की गाड़ी जलकर खाक हो गई.
ऋषभ पंत को इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
BCCI ने ऋषभ पंत की चोट पर विस्तृत बयान जारी किया है.
बयान के मुताबिक, ऋषभ पंत के सिर में दो कट आए हैं.
साथ ही घुटने, कलाई, एड़ी पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
ऋषभ पंत की पीठ पर स्क्रैच आए हैं, अभी उनका इलाज जारी है
ये भी देखें
'संजू सैमसन को रिजर्व में नहीं रख सकते...', गावस्कर ने दी टीम इंडिया को नसीहत
WWE के सबसे लंबे रेसलर का नाम जानते हैं? टॉप-5 में ग्रेट खली भी शामिल
फेयरवेल मैच में रोने लगे मेसी, साथी खिलाड़ी भी हुए इमोशनल, VIDEO
संन्यास लेने के बाद छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द, कहा- टीम से बाहर होना...