17 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
दोस्त की शादी में पहुंचीं ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड, ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर
Instagram/ishanegi_
भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल ही में रूढ़की के पास कार का एक्सीडेंट हुआ था
Instagram/ishanegi_
गंभीर चोट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत के लिगमेंट की सर्जरी हुई थी
Instagram/rishabh pant
मगर इन दिनों ऋषभ पंत घर में आराम कर रहे हैं, इसकी कुछ फोटोज भी उन्होंने शेयर कीं
Instagram/rishabh pant
फोटो में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते दिख रहे, उनके पैर में प्लास्टर भी दिख रहा था
Instagram/ishanegi_
ऋषभ पंत के ठीक होने की खुशखबरी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी रिलेक्स दिखीं
Instagram/ishanegi_
ईशा नेगी अपने दोस्त की शादी में शामिल हुईं, जिसकी कई फोटोज उन्होंने खुद शेयर कीं
Instagram/ishanegi_
इन फोटोज में सोशल मीडियो सेंसेशन ईशा नेगी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
Instagram/ishanegi_
ऋषभ पंत के बैसाखी वाले फोटो पर ईशा नेगी ने कमेंट करते हुए 'फाइटर' लिखा था
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
'ये मेरा ग्राउंड है...', कोहली ने जीत के बाद राहुल को चिढ़ाया, VIDEO
फुटबॉल मैच में बवाल... स्टार खिलाड़ी ने किया रेफरी पर हमला, VIDEO
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'