15 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
IPL 2025 मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा. नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में 641 करोड़ रुपए बाकी हैं. जबकि कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.
इस बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक टीम में कप्तानी मिल चुकी है. उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीदकर कप्तान बना दिया.
यह सब एक मॉक नीलामी में हुआ, जो मेगा नीलामी से पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर की. इस दौरान फैन्स ने 10 टीमों को लेकर बोली लगाई.
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है. वहीं टीम के पास 110.5 करोड़ रुपए बाकी हैं, जो बाकी 9 फ्रेंचाइजी से ज्यादा हैं.
अश्विन की मॉक नीलामी में सभी ने पंत पर दांव खेला. इस दौरान वो पंजाब की टीम में 20.5 करोड़ रुपए में गए. जबकि अर्शदीप सिंह को भी पंजाब ने 13.5 करोड़ में राइट टू मैच किया.
आरसीबी के पूर्व कप्तान यानी की फाफ डुप्लेसी को पंजाब ने 5.5 करोड़ में खरीदा. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी पंजाब ने ही 9.5 करोड़ में लिया. मैक्सवेल भी RCB ने रिलीज किया है.
वहीं स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 11 करोड़ रुपए में लिया. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 18 करोड़ और जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा.