रिंकू का नया अंदाज... हाथ पर गुदवाया टैटू, ये है खास कनेक्शन

24 SEP 2024 

Credit: Getty, AP, Instagram 

टीम इंड‍िया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने बाएं हाथ पर टैटू गुदवाया है. टैटू में लिखा है- गॉड्स प्लान (God's Plan). 

ध्यान रहे रिंकू सिंह ने 'गॉड्स प्लान' वाक्य का उपयोग कई बार आईपीएल 2024 जीतने के बाद किया था. 

इस वाक्य का इस्तेमाल रिंकू सिंह ने यश दयाल के लिए भी किया था, जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचाया था. 

वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अलीगढ़ के इस बल्लेबाज को इस शब्द से कई बार चिढ़ाया था. 

गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने आखिरी बार भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. हालांकि स्टार बल्लेबाज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे. 

रिंकू ने अपने करियर के दौरान अब तक 23 टी20 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 413 रन हैं और उन्होंने 59.71 रन के शानदार औसत बनाए रखी है. वहीं 2 वनडे में उनके नाम 55 रन हैं. 

अब रिंकू बांग्लादेश के ख‍िलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. यह सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है.