22 Aug 2025
Screegrab: instagram/@t20uttarpradesh
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी जगह मिली है.
Photo: Getty Iamges
रिंकू सिंह ने अब एशिया कप टीम में सेलेक्शन बाद यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए बल्ले से गदर काटा है.
Photo: Getty Iamges
रिंकू ने 21 अगस्त (गुरुवार) को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ मुकाबले में 48 बॉल पर नाबाद 108 रन बनाए.
Photo: instagram/@t20uttarpradesh
रिंकू ने इस दौरान 45 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया. रिंकू ने अपनी कप्तानी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े.
Screegrab: instagram/@t20uttarpradesh
देखें वीडियो
VIdeo: instagram/@t20uttarpradesh
उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत मेरठ मावेरिक्स ने 7 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
Screengrab: instagram/@t20uttarpradesh
यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
Photo: instagram/@t20uttarpradesh
मुकाबले में गौर गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 167 रन बनाए. जवाब में मावेरिक्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार विकेट 38 रनों के स्कोर तक गिर गए थे.
Photo: instagram/@t20uttarpradesh
ऐसे वक्त में रिंकू बल्लेबाजी करने आए और साहब युवराज (22*) के साथ 130 रनों की नाबाद साझेदारी करके मैच पलट दिया.
Photo: instagram/@t20uttarpradesh
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ खास नहीं रहा था.
Photo: instagram/@t20uttarpradesh
आईपीएल 2025 रिंकू ने 13 मैचों में 29.42 की औसत से सिर्फ 206 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 38 रन रहा था.
Photo: instagram/@t20uttarpradesh