13 मार्च 2024
Credit: IPL, KKR
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अब आईपीएल में धूम मचाते हुए नजर आएंगे.
रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलेंगे, उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. कोलकाता का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से है.
फिलहाल रिंकू सिंह का एक वीडियो कोलकाता नाइटराइडर्स ने शेयर किया, इसमें उनके द्वारा खेले गए शॉट पर एक बॉल बॉय घायल हो गया.
रिंकू ने इसके बाद बॉल बॉय से उसका हाल चाल जाना और सॉरी भी कहा. बॉल बॉय को अपने पास बुलाकर असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर से भी बात करवाई.
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके नायर ने इसके बाद इस बॉल बॉय को अपनी हैट दे दी. रिंकू इस दौरान काफी चिंतित दिखे.
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके नायर ने इसके बाद इस बॉल बॉय को अपनी हैट दे दी. रिंकू इस दौरान काफी चिंतित दिखे.
फिर रिंकू ने भी इस बॉल बॉय से पूछा कुछ चाहिए क्या छोटू? इस पर लड़के ने कहा साइन, फिर रिंकू ने लड़के को ऑटोग्राफ दे दिए.
26 साल के रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे.
रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.