27 Aug 2024
Getty, AP, PTI, Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतकर इतिहास रचा था.
इस वर्ल्ड कप में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली थी. तब वो थोड़े निराश जरूर हुए थे, लेकिन कप्तान रोहित ने उन्हें समझाया था.
रिंकू सिंह ने न्यूज24 से कहा- हां, वो (रोहित शर्मा) आए थे समझाने की कोई बात नहीं, तेरी उम्र ही क्या है. वर्ल्ड कप आगे बहुत हैं.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा- मेहनत करते रह. हर दो साल में वर्ल्ड कप आता है. उस पर ध्यान दे. कोई दिक्कत नहीं है. परेशान मत हो.
पसंदीदा कप्तान को लेकर सवाल किया गया, जिस पर रिंकू सिंह ने कहा- मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पसंद है.
उन्होंने कहा- विराट कोहली की कप्तानी भी पंसद है, क्योंकि टीम लीडिंग में एग्रेशन बेहद जरूरी है. इसलिए उनकी कप्तानी भी बहुत अच्छी है.