प्रिया सरोज पर यूं दिल हार बैठे थे रिंकू सिंह... क्रिकेटर ने सुनाई अपनी लवस्टोरी

23 AUG 2025

Photo: instagram/@rinkukumar12

टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई 8 जून 2025 को सांसद प्रिया सरोज के साथ हुई थी.

Photo: instagram/@rinkukumar12

रिंकू और प्रिया की शादी नवंबर में होनी थी. चूंकि रिंकू अभी क्रिकेटिंग सीजन में व्यस्त होने वाले हैं, जिसके चलते शादी टल गई है. 

Photo: instagram/@rinkukumar12

देखें वीडियो

Credit: instagram/@rinkukumar12

अब रिंकू सिंह ने प्रिया संग अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया है. रिंकू ने कहा कि पूरी कहानी की शुरुआत साल 2022 में हुई थी.

Photo: instagram/@rinkukumar12

रिंकू सिंह ने न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इसकी शुरुआत साल 2022 में कोविड के दौरान हुई थी, तब मैं IPL के लिए मुंबई में था. मैंने एक फैन पेज पर प्रिया की तस्वीर देखी.'

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

रिंकू ने बताया, 'मुझे लगा कि वह मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन मैं शुरुआत में उसे मैसेज करने से हिचकिचा रहा था.'

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

रिंकू कहते हैं, 'जब उसने इंस्टाग्राम पर मेरी कुछ फोटोज लाइक कीं, तो मैंने उसे मैसेज किया और इस तरह यह कहानी शुरू हुई. फिर हम नियमित रूप से बात करने लगे, यहां तक कि मुकाबलों की शुरुआत से पहले भी उससे बातें करता था.'

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

रिंकू सिंह ने कहा कि जब से प्रिया सरोज सांसद बनी हैं, तब से उनकी दिनचर्या बदल गई है. 

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

बता दें कि प्रिया सरोज समाजवादी सांसद के टिकट पर मछलीशहर से लोकसभा सांसद हैं.

Photo: instagram/@ipriyasarojmp

रिंकू कहते हैं, 'एक-दूसरे के प्रति हमारी फीलिंग्स में कोई बदलाव नहीं आया है. पहले हम खूब बातें करते थे. अब वह अपना दिन गांवों में लोगों से मिलने और संसद में बिताती है. हम अब ज्यादातर रात में ही बातें कर पाते हैं.'

Photo: instagram/@ipriyasarojmp