15 April 2023
By: Aajtak Sports
खिलाड़ी नहीं भौकाल है... पिछली 3 IPL पारी में सबको तोड़कर रख दिया
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपना दूसरा मैच जीत लिया.
Getty, IPL and Social Media
शुक्रवार को हैदराबाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 23 रनों से हराया. मैच के हीरो हैरी ब्रूक रहे.
Getty, IPL and Social Media
हैरी ब्रूक ने भले शतक जमाया हो, लेकिन फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा रिंकू सिंह पर थीं, तो करिश्मा करने में माहिर हैं
Getty, IPL and Social Media
रिंकू ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जमाकर मैच जिताया था. ऐसे में फैन्स को ज्यादा उम्मीदे थीं.
Getty, IPL and Social Media
229 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 205 रन बनाए. इसमें रिंकू सिंह ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए
Getty, IPL and Social Media
मगर बदकिस्मती से रिंकू सिंह केकेआर को मैच नहीं जिता सके. मगर इस आईपीएल में उनका भौकाल देखने को मिला.
Getty, IPL and Social Media
रिंकू ने इस सीजन में 4 मैच खेले, जिसमें 78 के औसत से 156 रन बनाए. इस दौरान नाबाद 58 रन बेस्ट पारी रही.
Getty, IPL and Social Media
पिछले 3 मैचों में रिंकू ने 46 (33) vs RCB, 48*(21) vs GT, 58*(31) vs SRH पारी खेली है
Getty, IPL and Social Media
रिंकू को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा है. SRH के खिलाफ उनकी बैटिंग मोबाइल पर 1.7 करोड़ फैन्स ने देखी.