IPL 2025 में फुस्स रहा था ये क्रिकेटर... अब एशिया कप के लिए भारतीय टीम से छुट्टी तय!

16 Aug 2025

Credit: Getty Images

एशिया कप 2025 भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त (मंगलवार) को हो सकती है. एशिया कप के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कुछ कड़े फैसले ले सकती है.

Credit: Getty Images

टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

Credit: Getty Images

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की एशिया कप में जगह शायद ही बने. रिंकू के फॉर्म में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिला है. 

Credit: Getty Images

रिंकू टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे. यहां तक कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

Credit: Getty Images

रिंकू ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 13 मैचों में  29.42 के एवरेज से 206 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 38* रहा था.

Credit: Getty Images

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2025 में 134 गेंदों का सामना किया था, जबकि आईपीएल 2024 में उन्होंने केवल 113 गेंदें खेली थीं.

Credit: Getty Images

एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर बैटर), तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या टॉप-5 के लिए ऑटोमैटिक चॉइस हो सकते हैं.

Credit: Getty Images

यदि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टीम में वापस आते हैं तो चयनकर्ताओं को एक या दो स्थानों को लेकर कुछ समझौता करना होगा.

Credit: Getty Images

भारत के लिए खेल चुके एक पूर्व सेलेक्टर ने पीटीआई से कहा, 'मुझे तो रिंकू सिंह की जगह पर शक है क्योंकि टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों को उनकी उतनी जरूरत नहीं है. और ध्यान रहे, हम यशस्वी जायसवाल की बात ही नहीं कर रहे हैं.'

Credit: Getty Images

अगर रिंकू सिंह के साथ समझौता भी कर लिया जाए, तो भी शिवम दुबे और जितेश शर्मा मौजूद रहेंगे. ये दोनों फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं.

Credit: Getty Images

जितेश शर्मा विकेटकीपिंग कर सकते हैं और शिवम दुबे जरूरत पड़ने पर एक-दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते हैं. ऐसे में रिंकू पर ये दोनों भारी पड़ते हैं.

Credit: Getty Images