रिंकू सिंह को पसंद आई रैना की ये 'खास चीज', फ‍िर लगा लिया गले... 

13 JAN 2024

Credit: BCCI, Getty, JIO

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को गुरुवार को मोहाली में हुआ. 

मैच में भारतीय टीम ने अफगान‍िस्तान को 6 विकेट से हराया. अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 158/5 का स्कोर खड़ा किया. 

वहीं टीम इंडिया ने 15 गेंदे शेष रहते हुए मैच जीत लिया. मैच के हीरो श‍िवम दुबे रहे, जिन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं एक विकेट भी लिया. 

इस मैच में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 16 रन (नाबाद) बनाए. इस दौरान उनकी मैच के बाद सुरेश रैना से बातचीत हुई, जो खूब वायरल हो रही है.

इस दौरान रिंकू सिंह से जब टीवी प्रजेंटेटर ने पूछा कि आपकी रैना से क्या बात हो रही थी. इस पर रिंकू ने कहा कि जूतों को लेकर बात हो रही थी. 

रिंकू ने कहा कि भइया के जूते अच्छे हैं, नाइस शूज. यह कहते ही वहां मौजूद कुलदीप यादव, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना ठहाके लगाने लगे. 

वहीं रिंकू ने इस दौरान कहा कि रैना भाई उनके आदर्श हैं. यह कहते ही रैना ने उनको गले लगा लिया. 

इस दौरान यूपी के तीन ख‍िलाड़‍ियों कुलदीप, रैना और रिंकू के बीच शानदार बॉन्ड‍िंग द‍िखी. 

कुलदीप ने इस दौरान रैना से जुड़ा किस्सा बताा कि जब वह 2012 की शुरुआत में यूपी रणजी मैच में खेलने आए थे तो एक पूल सेशल मिस किया था तो रैना ने उनकी डांट लगा दी थी.