7 छक्के, 50 गेंदों पर तूफानी शतक... इस प्लेयर का लंका लीग में तहलका, जाफना बनी चैम्पियन

21 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार (21 जुलाई) को खेला गया. यह मैच कोलंबो में हुआ.

ये मैच गॉल मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच हुआ. जिसमें रिली रोसो ने धांसू 50 गेंदों पर तूफानी शतक लगाकर जाफना को चैम्पियन बनाया.

टॉस हारकर गॉल मार्वल्स ने पहले बैटिंग की. इसके बाद टीम ने 6 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. भानुका राजपक्षे ने 34 गेंदों पर 82 रन बनाए.

फिर 185 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने यह मुकाबला 15.4 ओवर में जीत लिया. जाफना ने सिर्फ 1 ही विकेट गंवाया.

मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसो ने 50 गेंदों पर शतक जमाया. अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के जमाए थे. 

रोसो ने मैच में 53 गेंदों पर कुल नाबाद 106 रन बनाए. यह इस सीजन में रोसो का दूसरा शतक है. इससे पहले कोलंबो के खिलाफ नाबाद 108 रन बनाए थे.

जाफना किंग्स इस लंका प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने अब तक खेले गए 5 सीजन में से 4 बार खिताब जीते हैं.