14 JULY 2025
Credit: Sportzpics for MLC
एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने वॉशिंगटन प्रीडम (Washington Freedom) को 5 रनों से हराकर मेजर लीग क्रिकेट (2025) का खिताब जीत लिया.
Credit: Sportzpics for MLC
डलास (यूएसए) के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में हुए फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे थे, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने वॉशिंगटन प्रीडम की कमान संभाली.
Credit: Sportzpics for MLC
मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने क्विंटन डिकॉक के 77 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट पर 180 रन बनाए.
Credit: Sportzpics for MLC
जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 175 रन ही बना पाई. रचिन रवींद्र ने 70 रन जरूर बनाए, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई.
Credit: Sportzpics for MLC
एमआई न्यूयॉर्क ने दूसरी बार MLC खिताब जीता है. इससे पहले 2023 में शुरुआती सीजन में भी ये टीम चैम्पियन बनी थी.
Credit: Sportzpics for MLC
दूसरी ओर वॉशिंगटन फ्रीडम अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव नहीं कर पाई. 2024 में वॉशिंगटन फ्रीडम चैम्पियन बनी थी.
Credit: Sportzpics for MLC
वॉशिंगटन फ्रीडम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) के हेड कोच हैं.
Credit: Screengrab/@JioHotstar
पहले रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स IPL 2025 फाइनल हारी, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चैम्पियन बनी थी.
Credit: BCCI
अब पोंटिंग की कोचिंग में वॉशिंगटन फ्रीडम को MLC फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बतौर कोच पोटिंग का दिल जरूर टूटा होगा.
Credit: BCCI