19 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
बेहद ग्लैमरस हैं तेज गेंदबाज रेणुका, 5 विकेट लेकर बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड
Instagram/renuka2196
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम का विजयरथ रुक गया है.
Instagram/renuka2196
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से गंवा दिया है.
Instagram/renuka2196
इंग्लैंड को 151 के स्कोर तक रोकने में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर का अहम रोल रहा
Instagram/renuka2196
रेणुका ने तूफानी अंदाज में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 15 रन देकर 5 विकेट झटके
Instagram/renuka2196
टी20 फॉर्मेट में रेणुका की गेंदबाजी की धार इससे समझ सकते हैं कि उन्होंने 13 डॉट बॉल कीं
Instagram/renuka2196
रेणुका सिंह ने रन लुटाने में बेहद कंजूसी की और उनका इकोनॉमी रेट भी 3.75 का ही रहा
Instagram/renuka2196
बदकिस्मती रही कि रेणुका अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकीं
Instagram/renuka2196
रेणुका टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बनीं
Instagram/renuka2196
इससे पहले 2009 में प्रियंका रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन देकर 5 विकेट झटके थे
Instagram/renuka2196
रेणुका टी20 वर्ल्ड कप में हारने वाली टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बनीं
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
फुटबॉल मैच में बवाल... स्टार खिलाड़ी ने किया रेफरी पर हमला, VIDEO
इस IPL में कोहली का स्वैग अलग, 2025 में रिपीट होगी 2016 की हिस्ट्री
कोहली का जलवा जारी... T20 में बनाया एक और रिकॉर्ड, बाबर पीछे छूटे