फुटबॉल मैच में बवाल... स्टार खिलाड़ी ने किया रेफरी पर हमला, VIDEO

27 Apr 2025

Credit: Getty Images/X/Reuters

बार्सिलोना ने चिर-प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड को 3-2 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया.

बार्सिलोना 32वीं बार कोपा डेल रे खिताब जीतने में सफल रहा. निर्धारित 90 मिनट तक फाइनल मुकाबला 2-2 से बराबर था.

इसके चलते मुकाबला अतिरिक्त समय में गया. 116वें मिनट में जूल्स कौंडे ने बार्सिलोना के लिए निर्णायक गोल किया.

फाइनल मुकाबला विवादों भरा रहा. इसके केंद्र में रियाल मैड्रिड के स्टार डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर रहे.

मैच समाप्ति से कुछ समय पहले रुडिगर ने अपना संयम खो दिया और रेफरी की ओर बर्फ से भरा बैग फेंका. कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ने रुडिगर को शांत कराया.

रुडिगर साथी खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे के खिलाफ रेफरी के फैसले से नाराज थे. एम्बाप्पे ने एरिक गार्सिया पर फाउल किया था.

देखें वीडियो

मैच ऑफिशियल्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए रियाल मैड्रिड के तीन खिलाड़ियों एंटोनियो रुडिगर, लुकास वाजक्वेज और जूड बेलिंगहैम को रेड कार्ड दिखाया.

इस हरकत के लिए रुडिगर पर कुछ मैचों का बैन भी लग सकता है. 32 साल के रुडिगर ने जर्मनी के लिए 79 मैच खेले हैं.