02 April 2023
By: Aajtak Sports
कोहली-रोहित की सोशल मीडिया पर धूम... ट्रेंड हुआ 'Real IPL', जानिए क्या है ये
Getty and Social Media
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का खुमार फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.
Getty and Social Media
इस दौरान ही ट्विटर पर अचानक 'Real IPL' ट्रेंड में आ गया है, जिस पर काफी मीम्स भी बने हैं
Getty and Social Media
दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के मैच से शुरू हुआ था
Getty and Social Media
मगर फैन्स का मानना है कि असली आईपीएल अब यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैच से शुरू होगा
Getty and Social Media
रविवार (2 अप्रैल) को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मैच को ही फैन्स ने असली आईपीएल कहा
Getty and Social Media
यही कारण है कि ट्विटर पर 'Real IPL' ट्रेंड हुआ और कोहली-रोहित को लेकर फैन्स ने जमकर मीम्स और वीडियो भी बनाए.
Getty and Social Media
इस आईपीएल सीजन में मुंबई और बेंगलुरु ये अपना पहला मैच खेलेंगी. दोनों ही टीमें जीत के साथ खाता खोलने उतरेंगी.
Getty and Social Media
मुंबई ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जीता, जबकि बेंगलुरु एक भी बार चैम्पियन नहीं बनी
ये भी देखें
धवन ने रिश्ता किया कन्फर्म, आयरिश गर्लफ्रेंड संग शेयर की Photo
'मैं ही तो कप्तान था जिसने...', कोहली पर सहवाग का चौंकाने वाला खुलासा
प्रीति जिंटा की टीम को लगा बड़ा झटका... 4.2 करोड़ी खिलाड़ी IPL से बाहर
'वो ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते...', कप्तान धोनी के सपोर्ट में उतरे सुरेश रैना