0,9,1,0 बनाने वाले दिनेश कार्तिक पर भड़के फैन्स, बोले- धोनी से तुलना...आंकड़े तो देख लो
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
दिनेश कार्तिक का आईपीएल में फ्लॉप शो जारी है, वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0 पर आउट हुए.
दिनेश कार्तिक के आखिरी 4 आईपीएल मैच की बात की जाए तो उन्होंने 0, 9, 1*, 0 रन बनाए हैं यानी कुल जमा 10 रन.
दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स बुरी तरह भड़क उठे. कई यूजर ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.
ट्विटर पर कुछ फैन्स ने तो यहां तक कह दिया कि जो लोग उनकी धोनी के साथ तुलना करते थे, वे कम से कम आंकड़े तो देख लें.
वहीं दिनेश कार्तिक IPL में सबसे ज्यादा 0 रन बनाने के मामले में साझा तौर पर टॉप पर पहुंच गए हैं.
दिनेश कार्तिक अब तक IPL में 15 मौकों पर 0 पर आउट हुए हैं.वहीं KKR के मनदीप सिंह भी IPL में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी 14 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. इसके अलावा केकेआर के सुनील नरायन 14 बार बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे हैं.
ये भी देखें
बात बाद में, थप्पड़ पहले... WWE की इस गुस्सैल रेसलर ने तो पति को भी नहीं छोड़ा
कभी भारत को अपनी कोचिंग में जिताया वर्ल्ड कप, अब एशिया कप में बने इस देश के महागुरु
मैदान पर भिड़ गए दिग्वेश राठी और नीतीश राणा... जमकर हुआ बवाल, VIDEO
WWE स्टार हल्क होगन की मौत गलत सर्जरी से हुई? पत्नी ने किया चौंकाने वाला दावा