IPL चैम्प‍ियन RCB की जीत पर बेंगलुरु में 'महाजश्न', निकलेगी व‍िक्ट्री परेड, देखें रूट 

4 June 2025 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के इत‍िहास में 3 बार (2009, 2011, 2016) में बेंगलुरु की टीम IPL चैम्प‍ियन बनने के करीब आई. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media

लेकिन उसका IPL ख‍िताब जीतने का सपना 18वें सीजन में जाकर पूरा हुआ. रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB ने इत‍िहास रचा. 

VIDEO

RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. उसने इस ख‍िताब के ल‍िए लंबा इंतजार किया था. 

VIDEO

3 जून को अहमदाबाद में हुए आईपीएल फाइनल 2025 में उसने पंजाब किंग्स को 6 रनों से रोमांचक अंदाज में हरा दिया. 

अब RCB के आध‍िकार‍िक सोशल मीडिया अकाउंट से व‍िक्ट्री परेड का ऐलान हो गया है. जो संभवत: 4 जून को ही होगी. 

हालांकि तारीख को लेकर कोई आध‍िकार‍िक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस व‍िक्ट्री परेड का रूट बताया गया है. 

व‍िक्ट्री परेड की शुरुआत व‍िधान सौधा (Vidhana Soudha) से होगी और इसका अंत च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.

देखें पोस्ट 

✈ RCB का बेंगलुरु पहुंचने का समय 🕐 समय: दोपहर 1:30 बजे 📍 स्थान: HAL एयरपोर्ट, बेंगलुरु

कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात 🕓 शाम 4 बजे से 5 बजे तक 📍 विधान सौधा, बेंगलुरु📍 स्थान: HAL एयरपोर्ट, बेंगलुरु

चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न 🕕 शाम 6 बजे से 📍 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 🎉 टीम अपने फैन्स के साथ जीत का जश्न मनाएगी. 📸 मीडिया के लिए विशेष जगह और व्यवस्था की जाएगी.